(शहजाद अली हरिद्वार)रानीपुर। कोतवाली रानीपुर पर वादी विजेन्द चौहान पुत्र सुदर्शन चौहान निवासी विष्णु लोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि उनका सेक्टर-4 खोखा मार्केट में पान का खोखा है।
1 नवंबर की रात्रि को उनकी दुकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के अन्दर से सिगरेट,पान मसाला आदि करीब 10 हजार का सामान एवं उनकी दुकान के बगल में स्थित एक अन्य फास्ट फूड की दुकान से भी फास्ट फूड बनाने का सामान, बर्तन आदि करीब 10 हजार का समान चोरी कर ले गये है उक्त सूचना पर तत्काल थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उच्चाधिकारीगण के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल रानीपुर पुलिस टीमों द्वारा बीएचईएल स्टेडियम से आगे सुरेश्वरी देवी मन्दिर वाले रास्ते से 04 आरोपियो सुमित पुत्र गिरीश कुमार,सचिन पुत्र ओमपाल सिंह,अंश पुत्र धीरेन्द्र, इन्द्रजीत पुत्र विरेन्द्र सिंह को दबोचकर इनके कब्जे से चोरी किया गया सामान कीमत करीब ₹20,000/- की बरामद किया है।
आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि यह सामान हम चारों ने दो-तीन दिन पहले रात्रि में सैक्टर- 04 बी0एच0ई0एल0 स्थित खोखा मार्केट की दुकानों के शटर तोडकर चोरी किया था, जिसे चोरी करने के बाद हमने बी0एच0ई0एल0 स्टेडियम के पीछे झाडियों में छुपा कर हरिद्वार चले गये थे। चोरी किये गये सामान को आज ले जाने के लिये आये थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सुमित पुत्र गिरीश कुमार निवासी ग्राम नगरिया सदात थाना मीरगंज जिला बरेली, सचिन पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम मीरापुर थाना सिवारा जिला बिजनौर ,अंश पुत्र धीरेन्द्र निवासी ग्राम बुद्धनानगर खंडवा थाना इस्लाम नगर जिला सम्भल व इन्द्रजीत पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम संजय चौक के पास हरिनगर जिला पानीपत का चालान कर दिया है।



































