(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार में नाले से उठा काला धुआं, केमिकल वेस्ट से लगी आग से मचा हड़कंप
हरिद्वार के बहादराबाद बैरियर-6 पर मंगलवार दोपहर नाले में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई।
इंडस्ट्रियल एरिया से बहकर आया ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ आग का कारण बना, जिससे पुलिया के नीचे से काला धुआं और लपटें उठने लगीं।
राहगीरों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाले में आग सुलगती रही, जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ गया।
औद्योगिक लापरवाही से बढ़ा खतरा, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ फैक्ट्रियां महीनों से केमिकल वेस्ट सीधे नालों में बहा रही हैं।
आग की घटना के बाद लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन से तत्काल जांच व दोषी इकाइयों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
विशेषज्ञों का कहना है कि नाले में ज्वलनशील गैसें दबाव बनाकर कभी भी विस्फोट का कारण बन सकती हैं।




































