न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » संदेश » “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान”

“धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान”

(शहजाद अली हरिद्वार)धनौरी। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि बाहर जाकर नाम रोशन करने वाला प्रत्येक उत्तराखंडी राज्य का ब्रांड एंबेसडर है। यहां पर रहने वाले सवा करोड लोग उत्तराखंडी हैं और यही हमारी पहचान है।

शुक्रवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में महाविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना करने वाले शिक्षाऋषि डॉ तेजवीर सिंह सैनी के विजन के चलते ही बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। प्रत्येक छात्र को मेहनत और लगन के साथ क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करना चाहिए। प्रबंध समिति के सचिव डॉ आदित्य सैनी नेकहा कि महाविद्यालय में 70 प्रतिशत से अधिक छात्राएं अध्यनरत हैं। डॉ हर्ष सैनी ने कहा कि महाविद्यालय न्यूनतम सरकारी शुल्क पर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह डॉ अंकित सैनी ने कहा कि महाविद्यालय से पढ़कर अनेक छात्र छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विकास यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की स्थापना के चलते क्षेत्र के अनेक परिवारों की पहली पीढ़ी उच्च शिक्षा की दहलीज तक पहुंची है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने की जबकि संचालन डॉ अंजली गौड़ ने किया।

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, आयुषी पंवार, अंजली देवी, मोनिका चौधरी, रितु बिश्नोई, संध्या त्यागी डॉ. अंजु, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ अंजू शर्मा, डॉ राहुल देव, डॉ भूपेंद्रसिंह, डॉ देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका तेजस का विमोचन

महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में वार्षिक पत्रिका तेजस का विमोचन किया गया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वार्षिक पत्रिका को छात्रों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि किसी भी महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका उसका दर्पण होती है। इस अवसर पर पत्रिका के संपादक डॉ योगेश योगी ने बताया कि पत्रिका में महाविद्यालय के संस्थापक डॉ तेजवीर सिंह सैनी की जीवन यात्रा से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया है।

34 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *