(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार में हंस फाउंडेशन के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र का खेल उजागर
मेडिकल के छात्रों से लाखों की ठगी कर फरार हुआ आरोपी भगवानपुर थाना क्षैत्र निवासी राशिद
पीड़ित छात्रों ने रानीपुर कोतवाली की सुमन नगर चौकी में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है
हरिद्वार में समाजसेवा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रसिद्ध हंस फाउंडेशन के नाम पर फर्जीवाड़े का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। मेडिकल कोर्स कर रहे करीब एक दर्जन छात्रों से आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए। छात्रों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया गया, लेकिन जब वे एम.एच. हॉस्पिटल रुड़की पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन ने पत्र को नकली बताते हुए स्पष्ट कर दिया कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद पीड़ित छात्र सीधे रानीपुर कोतवाली पुलिस की सुमन नगर चौकी पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।



































