(शहजाद अली हरिद्वार) ऋषिकेश। AIIMS ऋषिकेश की इंस्टिट्यूट बॉडी के सदस्य एवं सांसद चन्द्र शेखर आजाद ने संस्थान का औचक दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान AIIMS की डायरेक्टर डॉ. मीनू सिंह ने उन्हें संस्थान की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं और चल रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। सांसद ने आयुष विभाग का भी निरीक्षण किया और वहां पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के समन्वय पर संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आयुष और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के तालमेल से मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। साथ ही सांसद ने प्रबंधन को आवश्यक निर्देश देते हुए मरीजों की सुविधा और सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उनके दौरे से संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में नए कदम उठाए जाने की संभावना प्रबल हुई है।
