न्यूज़ फ्लैश
“लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न”
Home » दरबार » “हरिद्वार में बेटियों का प्रशासनिक जलवा! डीएम की कुर्सी पर बैठीं नन्ही ‘लेडी अफसरें’, सुनी फरियादें, दिए निर्देश… एक दिन के अनुभव से सीखे शासन-प्रशासन के गुर और बढ़ाया आत्मविश्वास, बोले लोग – अब बेटियां किसी से कम नहीं!”

“हरिद्वार में बेटियों का प्रशासनिक जलवा! डीएम की कुर्सी पर बैठीं नन्ही ‘लेडी अफसरें’, सुनी फरियादें, दिए निर्देश… एक दिन के अनुभव से सीखे शासन-प्रशासन के गुर और बढ़ाया आत्मविश्वास, बोले लोग – अब बेटियां किसी से कम नहीं!”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल ने कुछ नन्हीं बालिकाओं के सपनों को पंख दे दिए। सोमवार का दिन पांच सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए इतिहास बन गया, जब वे एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनीं और डीएम की कुर्सी पर बैठकर जनसमस्याएं सुनीं। यह अनुभव न केवल उनके जीवन का यादगार पल बना बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का अद्भुत परिचय भी रहा।सुबह जैसे ही चयनित पांचों बालिकाएं—शीतल पुत्री तेलूराम (कक्षा 8, जेनरल शाहनवाज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐथल), तनीषा पुत्री शमीम (कक्षा 8, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुक्कनपुर, लक्सर), ईशा गोयल पुत्री प्रवेश गोयल (कक्षा 11, नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर), तमन्ना पुत्री परविंदर कुमार (कक्षा 9, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर उर्द) और अंशिका पुत्री संदीप कुमार (कक्षा 12, अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज, मुंडाखेड़ा कला)—जिला कार्यालय पहुंचीं, पूरे ऑफिस का माहौल उत्साह और ऊर्जा से भर गया।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बेटियों को जिला कार्यालय की कार्यप्रणाली, जनता दरबार, और जनसुनवाई प्रणाली की जानकारी दी। इसके बाद बेटियां डीएम के साथ बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनती रहीं। उन्होंने सरल मामलों का हल स्वयं सुझाया और जटिल मुद्दों पर जिलाधिकारी से विचार-विमर्श किया। यह देखकर कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी प्रभावित हुए कि किस आत्मविश्वास से ये बेटियां जिम्मेदारी निभा रही हैं।एक दिन की प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाकर बालिकाएं बेहद उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा कि डीएम के साथ बैठकर लोगों की समस्याएं सुनना जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा। वे इस अनुभव को अपने स्कूल और समुदाय के अन्य बच्चों के साथ साझा करेंगी ताकि सब बालिका शिक्षा, आत्मनिर्भरता और लैंगिक समानता के महत्व को समझें।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह पहल रिलैक्सो कम्पनी के सहयोग से की गई है, जिसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों की छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, प्रशासनिक कार्यों की समझ विकसित करना और उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित करना है।

हरिद्वार प्रशासन की यह पहल दर्शाती है कि जब बेटियों को अवसर दिए जाएं, तो वे हर जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं।

820 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *