न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » मिसाल » “कांवड़ मेले के सफल समापन के बाद हरिद्वार नगर निगम का ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान: गंगा घाटों से लेकर शहर की गलियों तक फैली सफाई की नई मिसाल”

“कांवड़ मेले के सफल समापन के बाद हरिद्वार नगर निगम का ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान: गंगा घाटों से लेकर शहर की गलियों तक फैली सफाई की नई मिसाल”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 24 जुलाई: कांवड़ मेले 2025 की समाप्ति के साथ ही नगर निगम हरिद्वार ने तीव्र और सुव्यवस्थित सफाई अभियान चलाकर शहर को पुनः स्वच्छ रूप प्रदान किया। मेला समापन की रात्रि में ही प्रमुख घाटों और कोर क्षेत्रों की सफाई पूर्ण कर दी गई, जबकि शेष क्षेत्रों में 24 जुलाई को कार्यवाही पूरी कर ली गई।इस दौरान अनुमानतः 8000 मीट्रिक टन से अधिक ठोस कचरे का सुरक्षित निस्तारण किया गया। सफाई कार्य में 1000 से अधिक सफाईकर्मी तीन पालियों में लगातार लगे रहे। नगर निगम ने बायोडिग्रेडेबल लाइनर बैग्स का उपयोग कर अपशिष्ट प्रबंधन को पर्यावरण अनुकूल बनाया। ड्रोन और पर्यवेक्षकों की सहायता से रियल-टाइम निगरानी कर व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखा गया।शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगा घाट उपलब्ध कराने हेतु निगम ने पारंपरिक सफाई पद्धति में बदलाव करते हुए संपूर्ण मेले की अवधि में निरंतर सफाई जारी रखी।

इस विशेष अभियान के तहत चार नोडल अधिकारी और 11 मुख्य सफाई निरीक्षक नियुक्त किए गए। साथ ही 15 ट्रैक्टर ट्रॉली, 3 लोडर, 3 टिपर व 8 CNG वाहन भी तैनात किए गए।यह प्रयास केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि नगर निगम की उत्तरदायित्वपूर्ण और आधुनिक कार्यशैली का प्रतीक भी बना। नगर निगम हरिद्वार का यह समर्पण भविष्य के धार्मिक आयोजनों में भी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व पवित्र वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

203 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”