(शहजाद अली हरिद्वार)मंगलौर (हरिद्वार)। कस्बे के मोहल्ला किला में सोमवार को दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली मंगलौर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और मौके पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे।
पुलिस जांच में सामने आया कि झगड़ा एक छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, अपर उप निरीक्षक गजपाल राम, हेड कांस्टेबल श्यामबाबू और कांस्टेबल मोहन ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया और झगड़ा कर रहे तीन लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की। इनमें फिरोज खान पुत्र शाहिद, मुन्ना पुत्र नौशाद (दोनों निवासी मीठा कुआं, कोतवाली मंगलौर) और साजिद पुत्र अयूब (निवासी मोहल्ला किला, मंगलौर) शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में विधिक कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी।
