(शहजाद अली हरिद्वार)रूड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब पेट्रोल पंप कर्मी की लापरवाही से जनरेटर और टेंपो में अचानक आग लग गई।
गनीमत रही कि कोई जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई, हालांकि टेंपो और उस पर लदा डीजे सिस्टम पूरी तरह जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तांशीपुर गांव निवासी श्रवण कुमार अपने टेंपो में रखे जनरेटर में डीजल भरवाने झबरेड़ा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी ने गलती से डीजल की जगह जनरेटर में पेट्रोल भर दिया। जब इस गलती का पता चला तो कर्मचारी पेट्रोल निकालने लगा, इसी दौरान जनरेटर में अचानक आग भड़क गई।
आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में टेंपो और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। चालक ने भी कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही मंगलौर, गंगनहर और झबरेड़ा थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और पेट्रोल पंप कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
घंटों चली वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। पेट्रोल पंप संचालक ने क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल एहतियातन पेट्रोल पंप पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित विवाद को रोका जा सके।
