(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 20 जुलाई 2025 — कांवड़ मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार को मेला क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरागी कैंप पार्किंग स्थल का भी भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे बैरागी क्षेत्र की हवाई निगरानी की और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए ड्रोन के माध्यम से निरंतर क्षेत्र की रेकी की जाएगी। इससे भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा की निगरानी में मदद मिलेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन हर पहलू पर नजर बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क
है।
