(शहजाद अली हरिद्वार) ज्वालापुर। दिनांक 15 जुलाई 2025 को काँवड़ यात्रा के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र में नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार को सीज किया। उक्त कार (नं० UP-14-GL-8278) में काले शीशे लगे थे और आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी थी।
काँवड़ लेने हरिद्वार आए काँवड़ियों की यह गाड़ी हरिलोक तिराहा पर रोकी गई।
वाहन को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत सीज कर कोतवाली ज्वालापुर में खड़ा किया गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक देवेन्द्र चौहान, कांस्टेबल रोहित (09) और कांस्टेबल मनोज डोभाल (514) शामिल रहे।
पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
212 Views
