न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » भेंट » “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक विरासत की अनमोल भेंट”

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक विरासत की अनमोल भेंट”

(शहजाद अली हरिद्वार) दिल्ली।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को दर्शाने वाली अनमोल वस्तुएं भेंट कीं, जो राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था से गहराई से जुड़ी हैं। ये भेंट उत्तराखण्ड की परंपराओं, प्राकृतिक संपदा और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक हैं।पहली भेंट थी **काला जीरा** (Carum carvi), जो उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उगाया जाता है। यह सामान्य जीरे से अधिक मीठा और मिट्टी जैसी सुगंध वाला होता है। पारंपरिक व्यंजनों में गरम मसाले के रूप में उपयोग होने वाला यह मसाला पाचन तंत्र को बेहतर बनाने और पेट संबंधी समस्याओं में लाभकारी है।

दूसरी वस्तु थी **जम्बू** (Allium stracheyi), एक औषधीय मसाला, जो अपनी सुगंध और स्वास्थ्य लाभों के लिए प्रसिद्ध है। यह कोलेस्ट्रॉल कम करने, हृदय रोगों से बचाव और मधुमेह नियंत्रण में सहायक है। गैस और अपच जैसी समस्याओं में भी यह राहत देता है और स्थानीय रसोई का अभिन्न हिस्सा है।

**गन्धरेण** (Angelica glauca) एक दुर्लभ औषधीय पौधा है, जो उच्च हिमालय में पाया जाता है। यह पाचन सुधारने और पहाड़ी व्यंजनों में विशिष्ट स्वाद जोड़ने के लिए जाना जाता है।

**कनार घी**, पिथौरागढ़ की कनार घाटी से प्राप्त, अपनी काली रंगत और औषधीय गुणों के लिए विशेष है। यह हिमालयी जड़ी-बूटियों पर निर्भर गायों के दूध से बनता है।

मुख्यमंत्री ने कार्तिक स्वामी मंदिर का प्रतिरूप भी भेंट किया, जो उत्तराखण्ड की आध्यात्मिक धरोहर को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, पुरोला के लाल चावल, बासमती चावल जैविक शहद  और “आदि कैलाश यात्रा” कॉफी टेबल बुक भी भेंट की गईं। ये सभी भेंट उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर उजागर करती हैं।

 

126 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”