(शहजाद अली हरिद्वार)नई दिल्ली। हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर केंद्रीय विद्यालय IDPL, ऋषिकेश को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। श्री रावत ने आज केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से पुनः भेंट कर विद्यालय के लिए आवश्यक वन भूमि हस्तांतरण पर विस्तृत चर्चा की।सांसद रावत ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि केंद्रीय विद्यालय का निर्माण ऋषिकेश क्षेत्र के हजारों छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया में आ रही बाधाओं और इससे छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियों को विस्तार से प्रस्तुत किया।
मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने विषय की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वन भूमि हस्तांतरण हेतु सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय छात्रों और अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इस प्रकरण की सतत निगरानी करते रहेंगे, ताकि शीघ्र ही विद्यालय निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके।
