(शहजाद अली हरिद्वार)मंगलौर (हरिद्वार): शनिवार को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सूचना मिली कि एक युवक ने पटरी लिबरहेड़ी क्षेत्र में गंग नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस सहायता सेवा के माध्यम से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि युवक नहर में डूब रहा था। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। युवक की पहचान प्रियांशु पुत्र पदम, निवासी मेरठ के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक आर्थिक तंगी और पैसे हारने के चलते मानसिक तनाव में था, जिसके कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
स्थानीय निवासी आसिफ पुत्र इरशाद, निवासी मुंडियाकी ने युवक को बचाने में अहम भूमिका निभाई। युवक को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से सरकारी अस्पताल, रुड़की भेजा गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक को मानसिक सहायता दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
