(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून: चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के लिए उत्तराखंड शासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यात्रा आरंभ से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं।
स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश व विकासनगर में हेल्थ स्क्रीनिंग केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। केदारनाथ में नया अस्पताल यात्रा से पहले शुरू किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने प्रत्येक धाम और यात्रा मार्ग पर स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, रहने-खाने की सुविधाओं और डिजिटल सूचना प्रणाली को बेहतर बनाने पर बल दिया। जाम की स्थिति में यात्रियों को अपडेट देने के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और बल्क मैसेजिंग की व्यवस्था की जाएगी।
पर्यावरण संरक्षण के लिए यात्रा मार्गों पर ‘स्मृति वन’ विकसित किए जाएंगे, जहां श्रद्धालु पौधारोपण कर सकेंगे। सभी सेवा प्रदाताओं को RFID टैग से चिन्हित किया जाएगा।
शासन की कोशिश है कि चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं के लिए न केवल सुरक्षित हो, बल्कि एक यादगार अनुभव भी बने।
