(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद। आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसकी अगुवाई एसएसआई प्रदीप राठौर ने की।
बैठक में बहादराबाद थाना क्षेत्र से संबंधित विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
एसएसआई प्रदीप राठौर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे, प्रेम और शांति का प्रतीक है।
सभी समुदायों को मिल-जुलकर इस त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार का हुड़दंग, अफवाह फैलाना या अशांति फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे पूर्ण सहयोग करेंगे
और हर वर्ष की तरह इस बार भी मोहर्रम को शांतिपूर्ण व गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। बैठक सौहार्द और विश्वास के वातावरण में संपन्न हुई।
