(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भगत सिंह चौक के पास सड़क किनारे खड़ी दो कारों में अचानक भीषण आग लग गई।
आग इतनी तेज़ थी कि दोनों कारें कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गईं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों गाड़ियां एक सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी थीं और ठीक उनके पास ही कूड़े का एक बड़ा ढेर पड़ा था। आशंका जताई जा रही है
कि कूड़े में लगी आग धीरे-धीरे कारों तक पहुंची और देखते ही देखते दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
फायर टेंडर की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई।मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।
फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। यह घटना एक बार फिर शहर में कूड़ा प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
—
