(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ई-रिक्शा चालक ऋषि कुमार, निवासी वसंतकुंज, जमालपुर कला, ने अपने घर में पहले डंडों और सरिए की रॉड से पत्नी वर्षा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने छत पर कपड़े सुखाने के लिए लगे एंगल से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस छत के रास्ते घर में दाखिल हुई। वहां ऋषि कुमार का शव फंदे से लटका मिला।
नीचे कमरे में पुलिस को वर्षा का खून से लथपथ शव मिला, जिसके सिर पर गहरे चोट के निशान थे। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटनास्थल की स्थिति और साक्ष्य से प्रतीत होता है कि यह मामला हत्या और आत्महत्या का है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सोमवार देर रात वर्षा ने अपनी एक परिचित महिला को फोन कर उसके घर आने की बात कही थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और पारिवारिक विवाद को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।
