(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार राजकीय बाल गृह, रोशनाबाद हरिद्वार में बुधवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा “राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण” का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर भी मौजूद रहीं।
यह अभिकरण बेसहारा और अनाथ बच्चों के लिए एक नया आश्रय स्थल होगा, जहाँ 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल कर उन्हें दत्तक ग्रहण के लिए उपयुक्त परिवार से जोड़ा जाएगा। इस पहल का उद्देश्य इन बच्चों को सुरक्षित वातावरण और स्थायी पारिवारिक जीवन प्रदान करना है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि आम जनमानस को इस योजना की जानकारी दी जानी चाहिए ताकि जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए समाज आगे आए। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि दत्तक ग्रहण अभिकरण के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि यदि कोई बेसहारा बच्चा मिले तो उसकी उचित देखभाल में कोई कमी न हो।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने जानकारी दी कि यह अभिकरण माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अंतर्गत स्थापित किया गया है, जिसमें प्रत्येक जनपद में ऐसा केंद्र स्थापित करने का निर्देश है।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में बाल गृह की पर्यवेक्षक बबिता पंवार, कोऑर्डिनेटर चारु शर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
