न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » समस्या » किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन के साथ भाकियू (रोड) की वार्ता, जल्द होगा निस्तारण

किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन के साथ भाकियू (रोड) की वार्ता, जल्द होगा निस्तारण

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। भारतीय किसान यूनियन (रोड) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) लक्ष्मी राज चौहान की मध्यस्थता में प्रशासनिक अधिकारियों से मिला। तहसील सभागार में हुई इस बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहीं एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान की उपस्थिति में भाकियू रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड और प्रदेश अध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चकबंदी अधिकारियों द्वारा किसानों के उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, विद्युत विभाग की मनमानी, एनएचएआई द्वारा रास्तों की बंदी, और ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी जैसी समस्याएं रखीं।

चकबंदी सीओ ने किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कम बकाया पर बिजली कनेक्शन काटने और ट्यूबवेल कनेक्शन से संबंधित समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। एनएचएआई अधिकारी ने किसानों के बंद रास्तों को खोलने और हाईवे के सामने आने वाले ग्रामीण मार्गों पर अंडरपास बनाने की मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया।

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि बरसात से पहले प्रत्येक ग्राम पंचायत में नालों की सफाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।

बैठक के दौरान चौधरी पदम सिंह रोड ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

वार्ता में प्रदीप त्यागी, विकास शर्मा, प्रवीण कुशवाहा, अनिल पुंडीर, इंदर सिंह रोड, पवन रोड, लखन सिंह रोड, सचिन टोड़ा, गजेंद्र चौधरी, अनीस प्रधान, कारी, इरशाद प्रधान, जावेद, नाजिम, मुबारिक, सैय्याद सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

195 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”