न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » कार्यवाही » हाईवे बना अखाड़ा: दिल्ली-हरियाणा के युवकों और टैंकर चालक में भिड़ंत, पुलिस ने कोतवाली में पढ़ाया सबक

हाईवे बना अखाड़ा: दिल्ली-हरियाणा के युवकों और टैंकर चालक में भिड़ंत, पुलिस ने कोतवाली में पढ़ाया सबक

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात एक तेल टैंकर चालक और दिल्ली-हरियाणा से आए युवकों के बीच मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। गाड़ी को आगे-पीछे करने के विवाद पर दोनों पक्षों में हाईवे पर ही जमकर लात-घूंसे चले। सड़क पर हो रहे इस हंगामे का कुछ राहगीरों ने वीडियो बनाकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया।घटना रविवार देर रात करीब 11 बजे की है। सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा के अनुसार ऊंचे पुल के पास राइस मिल तिराहा कट पर एक तेल टैंकर और कार सवार युवकों के बीच रास्ता देने को लेकर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। इस झगड़े को देखकर आसपास भीड़ जमा हो गई।सूचना पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने रात्रि अधिकारी रणबीर रमोला व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हरिलोक तिराहे पर सभी को रोका और पूछताछ के लिए ज्वालापुर कोतवाली लाया गया। पुलिस ने सरेआम सड़क पर झगड़ा, मारपीट और हुड़दंग करने पर सभी को जमकर फटकार लगाई और कानून की सख्ती से अवगत कराया।

कार चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत चालान किया गया, जबकि सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने और हुड़दंग मचाने के आरोप में सभी के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम की कार्रवाई की गई। साथ ही पुलिस ने सभी को चेतावनी दी कि भविष्य में हरिद्वार में ऐसी किसी भी घटना को अंजाम दिया तो कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं:

1. कुनाल पुत्र सुमेर सिंह, निवासी जन्नत विहार, नजफगढ़, दिल्ली

2. केशव पुत्र साहब सिंह, निवासी सैनिक एनक्लेव, नई दिल्ली

3. पुनीत पुत्र दिलबाग, निवासी कुलासी, झज्जर, हरियाणा

4. साहिल पुत्र जनवन्त सिंह, निवासी गोईला विहार, दिल्ली

5. हर्ष पुत्र ओमप्रकाश, निवासी जन्नत विहार कॉलोनी, नजफगढ़, दिल्ली

पुलिस की सख्ती के चलते युवकों ने आगे से ऐसी गलती न करने का भरोसा दिलाया और माफीनामा भी दिया।

351 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”