(शहजाद अली हरिद्वार)भगवानपुर। नन्हेड़ा अनंतपुर में 6 फरवरी को हुई लूट की घटना में शामिल एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल, रुड़की में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार, लूटकांड का आरोपी अंशुल पुत्र प्रवीण, निवासी हरचन्दपुर, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार, सोमवार को एक अन्य व्यक्ति के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर मंगलौर की ओर से भगवानपुर की तरफ आ रहा था।
सूचना मिलने पर थाना भगवानपुर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और कुंजा बहादुरपुर के बाहर रेल पटरी के किनारे सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक बुलेट पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें अंशुल के पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका साथी जंगल की ओर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग अभियान चला रही है। पुलिस अब अंशुल के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
