न्यूज़ फ्लैश
“घने कोहरे और शीतलहर का कहर: मौसम विभाग की चेतावनी पर हरिद्वार जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, 16 जनवरी को जनपद के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी” “शिवालिक नगर पालिका में संगठन को मिली नई ताकत: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला, अतुल वशिष्ठ बने सांसद प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर” “कैमिकल बिल की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: मंगलौर में 10 टायरा ट्रक पकड़ा, 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार सप्लाई से पहले चालक दबोचा” “उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का शानदार प्रदर्शन, डॉ. संजय पालीवाल की मौजूदगी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 3–1 से दी शिकस्त “ “कड़क ठंड भी नहीं रोक सकी सरकार तक पहुंचने की चाह—‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ग्रामीणों को मिला योजनाओं व समस्याओं का समाधान” “धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”
Home » कार्यवाही » “हरिद्वार में मासूम की हत्या का खुलासा: प्रेम प्रसंग, बदला और मैनुअल पुलिसिंग से पकड़ा गया कातिल”

“हरिद्वार में मासूम की हत्या का खुलासा: प्रेम प्रसंग, बदला और मैनुअल पुलिसिंग से पकड़ा गया कातिल”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के कोतवाली नगर क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला में 4 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के मामले में हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मेहनत और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है।

यह हृदयविदारक मामला तब सामने आया जब 13 मई को बच्ची अपने घर से लापता हो गई और 16 मई की सुबह उसका शव रेलवे सुरंग से बरामद हुआ।

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि सूरज नामक युवक, जो बीते कुछ महीनों से उनके साथ झुग्गी में रह रहा था, बच्ची को लेकर चला गया। सूरज कबाड़ बीनने का काम करता था और नशे का आदी था।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कई पुलिस टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

इस मामले में कोई डिजिटल सुराग नहीं था—न मोबाइल ट्रेसिंग, न सर्विलांस सपोर्ट। बावजूद इसके पुलिस टीम ने हरिद्वार से लेकर सहारनपुर तक करीब 600 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले, झुग्गियों में रह रहे सैकड़ों लोगों से पूछताछ की, सोशल मीडिया के माध्यम से जनसहयोग मांगा और दिन-रात मेहनत करते हुए आरोपी को लक्सर के कबाड़ी इलाके के पास बने खंडहर से धर दबोचा।

पूछताछ में सूरज ने खुलासा किया कि मृतका की मां से उसके अवैध संबंध थे। एक दिन बच्ची के पिता ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिससे आहत होकर उन्होंने सूरज की पिटाई की और उसे झोपड़ी से निकाल दिया। इस अपमान का बदला लेने के लिए सूरज ने मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर सुरंग में ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

एसएसपी डोबाल ने इस केस को “अंधेरे में सुई खोजने” जैसा बताया और पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध को सुलझाने के लिए जिस धैर्य, समर्पण और मेहनत का परिचय दिया गया, वह प्रेरणादायक है। आईजी गढ़वाल ने टीम को ₹25,000 और एसएसपी ने ₹5,000 का इनाम घोषित किया।

यह मामला पुलिस की कार्यकुशलता और मानवता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का बेहतरीन उदाहरण बन गया है।

412 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”