(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित “शहर से संवाद” कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) की सहायता के लिए तीन विशेष वेब पोर्टल लॉन्च किए।
इन पोर्टलों के माध्यम से राज्य की महिलाएं स्वरोजगार, उत्पाद विपणन और प्रशिक्षण से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी।
शहरी सरकार से सीएम धामी के विशेष अनुरोध
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति राज्य की सबसे बड़ी ताकत है
और उनके द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पाद अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों से भी बेहतर हैं। इन पोर्टलों के माध्यम से महिलाओं को न केवल अपने उत्पादों को बाजार उपलब्ध होगा,
बल्कि डिजिटल माध्यम से वे नई तकनीकों और स्किल्स से भी जुड़ सकेंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है और इसके लिए उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।
उन्होंने स्थानीय निकायों से आग्रह किया कि वे इन पोर्टलों को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
राज्य सरकार उत्तराखंड के विकास को एक नई दिशा देने के लिए प्रयासरत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगमों और नगर पालिकाओं में हाई-टेक हेयर सैलून/पार्लर स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की।
नगर निगमों में 10, नगर पालिकाओं में 5 और नगर पंचायतों में 3 पार्लर खोले जाएंगे, जिनमें स्थानीय महिला और पुरुषों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
ट्रिपल इंजन सरकार लिख रही विकास का नया अध्याय
कार्यक्रम में शहरी विकास विभाग के अधिकारी, विभिन्न नगर निगमों के मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और 100 से अधिक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे जनसेवा को अपने कार्य का केंद्रबिंदु बनाएं और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में योगदान दें।
