(शहजाद अली हरिद्वार)पथरी। थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बहादुरपुरजट मे दो पक्ष आपस में लड़ झगड़ कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहे थे। शांति व्यवस्था भंग करने पर 03 आरोपित को धारा 170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व चालान अंतर्गत धारा कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपित लोकेश कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर जट थाना पथरी,अमन कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर जट थाना पथरी व अरविन्द पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर जट थाना पथरी का चालान कर दिया गया है।
187 Views




































