(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा पूर्व राज्य मंत्री, औद्योगिक सलाहकार और वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह ने स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में सराहनीय पहल की।
उन्होंने एक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान दो मेधावी छात्राओं—ईशा गोयल और ईशा सैनी—को प्रशस्ति पत्र और पाँच-पाँच हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
दोनों छात्राओं ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया यह सम्मान न केवल बच्चों के मनोबल को बढ़ाने वाला है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रोत्साहन से शिक्षार्थियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की भावना और मजबूत होती है।


































