न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » सम्मान » “टिहरी में यूसीसी की दहाड़: 270 ग्राम पंचायतों व 179 वार्डों में शत–प्रतिशत विवाह पंजीकरण, अग्रणी ग्राम प्रधानों का जिलाधिकारी ने किया भव्य सम्मान”

“टिहरी में यूसीसी की दहाड़: 270 ग्राम पंचायतों व 179 वार्डों में शत–प्रतिशत विवाह पंजीकरण, अग्रणी ग्राम प्रधानों का जिलाधिकारी ने किया भव्य सम्मान”

(शहजाद अली हरिद्वार)नई टिहरी । सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा समान नागरिक संहिता में सबसे पहले शत प्रतिशत पंजीकरण कराने वाले ग्राम पंचायत पाथौ के प्रधान पियार सिंह पुंडीर एवं शिवपुरी के प्रधान प्रभु लाल को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह् एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पंकज उनियाल एवं विनित रावत को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के अन्तर्गत शत प्रतिशत की यह उपलब्धि जनजागरूकता, जनभागीदारी और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने अन्य ग्राम पंचायतों, नगर पालिका/नगर पंचायतों को भी शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हेतु डोर टू डोर सम्पर्क करने, नगरपालिका के वाहनों के माध्यम से यू.सी.सी. का प्रचार-प्रसार करने तथा समय-समय पर शिविर आयोजित कर लोगों को प्रेरित कर विवाह पंजीकरण करवाने को कहा।शासन के निर्देशन एवं जिलाधिकारी टिहरी के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत समान नागरिक संहिता के अंतर्गत 270 ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हो चुका है। इनमें विकास खण्ड भिलंगना की 45, चंबा 34, देवप्रयाग 24, जाखणीधार 36, जौनपुर 35, कीर्तिनगर 35, नरेंद्रनगर 14, प्रतापनगर 14 तथा विकास खण्ड थौलधार की 33 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।इसके साथ ही 179 वार्डों में भी शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हो चुका है। इनमें 02 नगर निकाय यथा नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर एवं नगर पंचायत लम्बगांव में शत प्रतिशत तथा नगर पंचायत गजा में 4 वार्ड के सापेक्ष 03, नगर पंचायत तपोवन में 4 वार्ड के सापेक्ष 02, नगर पालिका परिषद देवप्रयाग में 04 वार्ड के सापेक्ष 01, नगर पंचायत कीर्तिनगर में 4 वार्ड के सापेक्ष 02 वार्ड में शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हो चुका है।उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद, विवाह का पंजीकरण अनिवार्य हो गया है। यू.सी.सी. कानून लागू होने से पहले उत्तराखंड विवाह पंजीकरण अधिनियम-2010 के तहत बहुत कम लोग शादियों का पंजीकरण कराते थे। लेकिन अब उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद, विवाह पंजीकरण में जबरदस्त उछाल आया है। ठोस कानून और आसान प्रक्रिया के चलते लोग अब विवाह पंजीकरण के लिए खूब उत्साह दिखा रहे हैं। इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, डीपीआरओ एम..एम. खान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

187 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *