(शहजाद अली हरिद्वार) सिडकुल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना सिडकुल पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया।
हाल ही में फैक्ट्रियों से छुट्टी के समय राह चलती महिलाओं के साथ शराब के नशे में फब्तियाँ कसने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने विशेष कार्रवाई का निर्णय लिया।
इसी क्रम में दिनांक 17 नवंबर 2025 को सिडकुल थाना क्षेत्र में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, शराब की दुकानों के आसपास और सड़क किनारे बैठकर शराब पीने तथा हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी। अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 42 व्यक्तियों को दबोचा, जो खुले में शराब पीते हुए वातावरण को खराब कर रहे थे।
पकड़े गए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान उनसे कुल ₹10,500 का संयोजन शुल्क भी वसूल किया गया। पुलिस ने सभी को सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर दिया कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा करने पर और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थाना सिडकुल पुलिस ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा, खासकर फैक्ट्रियों की महिला कर्मचारियों की सुरक्षा, उनकी प्राथमिकता है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर आगे भी इसी तरह अभियान चलाया जाएगा, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सामाजिक वातावरण बेहतर बना रहे।




































