न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » आक्रोश » “9300 रुपए मानदेय में सरकार की योजनाएँ ढोने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का फूटा सब्र का बाँध, 24 हजार मासिक वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू—सरकार की अनदेखी पर भड़का आक्रोश”

“9300 रुपए मानदेय में सरकार की योजनाएँ ढोने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का फूटा सब्र का बाँध, 24 हजार मासिक वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू—सरकार की अनदेखी पर भड़का आक्रोश”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने मानदेय बढ़ाने की मांग की है। आंगनबाड़ी कर्मचारियों का कहना है कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में मुख्य भूमिका निभाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां 9300 रूपए मासिक के मानदेय पर काम करती हैं। सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के योगदान को देखते हुए उनका मानदेय 24 हजार रूपए मासिक किया जाए।

प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लंबे समय से सरकर से मानदेय बढ़ाने एवं समस्याआंे के समाधान की मांग कर रही है। लेकिन सरकार एवं विभाग लगातार इसे अनदेखा कर रहे हैं। मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय का घेराव किया। वर्ष 2024 में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन के बाद सरकार ने मानदेय वृद्धि के लिए कमेटी का गठन किया। लेकिन कमेटी भी कागजों तक सीमित रह गयी। कमेटी ने क्या निर्णय लिया। इसका भी आज तक पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियांें की पूरी अनदेखी की जा रही है। जबकि काम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अपने विभागीय कार्यो के अलावा दूसरे विभागांे का कार्य भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपकर उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी से बाध्य होकर 14 नवम्बर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं कर्मिक अनशन शुरू कर दिया गया हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकात्रियां हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार हैं। मांगे पूरी होने तक पीछे नहीं हटंेगे।

प्रैसवार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री ममता बादल, संरक्षक लक्ष्मी बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्या, जिला अध्यक्ष कविता चौधरी, सहसचिव अनुज, शहर प्रभारी पूनम, मीनाक्षी देवी आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

192 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *