(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार:चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में यात्रा क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 6 ज़ोन और 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए यात्री होल्डिंग एरिया और पार्किंग स्थलों पर कैमरों से निगरानी की जाएगी, जबकि यातायात के लिए प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन केंद्र और बैरागी कैंप में होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। प्रमुख स्थलों पर QR कोड फ्लैक्सी लगाई गई है,
और प्रशिक्षित पर्यटन पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए जल पुलिस घाटों पर मुस्तैद रहेगी।
एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को यात्रियों से शालीन व्यवहार करने और गर्मी को देखते हुए पानी व जूस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जेबकतरे, भिखारियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें भी बनाई गई हैं। हरिद्वार पुलिस ने चारधाम यात्रा को सुरक्षित और निर्विघ्न बनाने का संकल्प लिया है।
