(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आगामी त्योहारों के मद्देनज़र जनपद के विभिन्न भीड़भाड़ वाले एवं संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में विस्तृत चेकिंग अभियान संचालित किया गया। पुलिस टीम ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड, धार्मिक स्थलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की।
अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
एसएसपी ने बताया कि इस चेकिंग का उद्देश्य त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है।
पुलिस द्वारा जारी यह अभियान आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा ताकि नागरिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मना सकें।




































