न्यूज़ फ्लैश
“लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प”
Home » संकल्प » “थाना बहादराबाद की चौपाल में गूंजा संकल्प — ‘ज़िंदगी को हां, नशे को ना’, गांव अलीपुर बना नशा मुक्त देवभूमि मिशन का मिसाल!”

“थाना बहादराबाद की चौपाल में गूंजा संकल्प — ‘ज़िंदगी को हां, नशे को ना’, गांव अलीपुर बना नशा मुक्त देवभूमि मिशन का मिसाल!”

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा ग्राम अलीपुर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देश पर “नशा मुक्त शहर–नशा मुक्त गांव” एवं “ज़िंदगी को हां, नशे को ना” अभियान के तहत संपन्न हुआ।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि नशे का व्यापार समाज के लिए अभिशाप है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की कि नशे का सेवन करने वालों की काउंसलिंग कर उन्हें सही राह पर लाएं और नशा बेचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ग्रामीणों ने इस मुहिम में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को “ज़िंदगी को हां, नशे को ना” की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नशा मुक्त वाहिनी टीम, थाना बहादराबाद पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। पुलिस ने कहा कि नशा मुक्त देवभूमि का लक्ष्य तभी संभव है जब समाज का हर नागरिक इसमें सहभागी बने।

 

107 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *