न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » निर्देश » “त्यौहार और चारधाम यात्रा पर डीएम प्रतीक जैन सख्त – मिलावटखोरों पर गिरेगी गाज, 7 दिन चलेगा धुआंधार निरीक्षण अभियान!”

“त्यौहार और चारधाम यात्रा पर डीएम प्रतीक जैन सख्त – मिलावटखोरों पर गिरेगी गाज, 7 दिन चलेगा धुआंधार निरीक्षण अभियान!”

(शहजाद अली हरिद्वार)रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों का विशेष निरीक्षण अभियान चलाने हेतु खाद्य सुरक्षा तथा पूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चारधाम यात्रा गतिमान है एवं त्यौहारी सीजन भी प्रारम्भ हो चुका है। इस दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं अन्य गड़बड़ियों की शिकायतें अधिक प्राप्त होती हैं। जनहित एवं उपभोक्ता सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि जनपद में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, किराना दुकानों, मिठाई विक्रेताओं, होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट आदि का गहन निरीक्षण किया जाए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले 07 दिवसों के भीतर विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण कार्यवाही की जाए तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, स्वच्छता की स्थिति, निर्धारित दरों पर बिक्री, बिल/कैश मेमो उपलब्धता, माप-तौल की शुद्धता एवं लाइसेंस/पंजीकरण की स्थिति की जांच की जाएगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों/व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की मिलावटी अथवा खराब गुणवत्ता वाली वस्तु की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि समय पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

94 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *