(शहजाद अली हरिद्वार)रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों का विशेष निरीक्षण अभियान चलाने हेतु खाद्य सुरक्षा तथा पूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चारधाम यात्रा गतिमान है एवं त्यौहारी सीजन भी प्रारम्भ हो चुका है। इस दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं अन्य गड़बड़ियों की शिकायतें अधिक प्राप्त होती हैं। जनहित एवं उपभोक्ता सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि जनपद में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, किराना दुकानों, मिठाई विक्रेताओं, होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट आदि का गहन निरीक्षण किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले 07 दिवसों के भीतर विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण कार्यवाही की जाए तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, स्वच्छता की स्थिति, निर्धारित दरों पर बिक्री, बिल/कैश मेमो उपलब्धता, माप-तौल की शुद्धता एवं लाइसेंस/पंजीकरण की स्थिति की जांच की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों/व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की मिलावटी अथवा खराब गुणवत्ता वाली वस्तु की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि समय पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें।




































