(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की वन विभाग की टीम ने मछली मोहल्ला में चलाए गए विशेष अभियान में दो पक्षी तस्करों को हिरासत में लिया और पिंजड़ों में बंद 25 से अधिक तोते एवं अन्य दुर्लभ पक्षी मुक्त कराए।
कार्रवाई की सूचना वन दरोगा आशुतोष नीम को मिली थी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर छत पर छुपाए गए सभी पिंजरों को जब्त किया। उप–प्रभागीय वन अधिकारी डी. पी. बौड़ाई एवं वन सुरक्षा बल के कर्मचारी मनोज भारती भी इस छापामारी में मौजूद थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पक्षियों को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के जंगलों से पकड़ा जाता था और रुड़की से विभिन्न शहरों में भेजा जाता था।
वन विभाग अब इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आगे की पड़ताल कर रहा है।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
320 Views
