(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद। हरिद्वार महानगर कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी को नए सिरे से मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।
प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में अभियान के आब्जर्वर जगदीश ठाकोर एवं प्रेम प्रकाश बहुखण्डी ने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने यह पहल पूरे देश में शुरू की है, जिसके तहत कार्यकर्ताओं की राय से पार्टी इकाइयों का पुनर्गठन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पार्टी में सक्रिय, समर्पित और स्वच्छ छवि वाले कार्यकर्ताओं को आगे लाना है, ताकि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती मिले।
जगदीश ठाकोर ने बताया कि वे कुछ दिनों तक हरिद्वार में रहकर महानगर के प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनकी राय लेंगे। इसके साथ ही सामाजिक व्यक्तियों और पत्रकारों से भी फीडबैक प्राप्त किया जाएगा। इन सबके आधार पर पार्टी नेतृत्व द्वारा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस में अब किसी भी प्रकार की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नए अध्यक्ष को सभी गुटों को साथ लेकर चलना होगा और पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों का पालन सुनिश्चित करना होगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, मनोज सैनी, अनिल भास्कर, संतोष चौहान, हिमांशु बहुगुणा समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभियान के जरिए कांग्रेस को हरिद्वार में नई ऊर्जा और दिशा देने की कोशिश की जा रही है।




































