(शहजाद अली हरिद्वार)मंगलौर में रविवार की शाम हुए सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। नजरपूरा निवासी 23 वर्षीय अंकित पुत्र मयंक बाइक से मंगलौर की ओर जा रहा था।
जैसे ही वह शराब के ठेके के पास पहुंचा, तभी हरियाणा रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि अंकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
इससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात प्रभावित हो गया।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन आक्रोशित भीड़ किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं थी।
स्थिति को देखते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ विवेक कुमार और कोतवाली प्रभारी शांति कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने और शांति बनाए रखने का प्रयास किया।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपी चालक की तलाश जारी है और परिजनों को नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है और आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल बना हुआ है।




































