(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी में मंगलवार सुबह हुई लूट ने इलाके में दहशत फैला दी। तीन हथियारबंद बदमाश कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व होटल कारोबारी चौधरी गुलबीर सिंह के घर में घुसे और उनकी बेटी को असलहे की नोक पर बंधक बना लिया।
बदमाश लाखों के जेवर, नकदी और रिवॉल्वर की कार्टेज समेत कारोबारी की कार लेकर फरार हो गए, जिसे बाद में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर छोड़ दिया। जाते-जाते उन्होंने खुद को सुनील राठी गैंग का बताकर धमकी भी दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें आरोपी बाइक पर सवार दिखाई दिए। चेहरों पर कपड़ा होने से पहचान मुश्किल रही, लेकिन पुलिस सुरागों के आधार पर तलाश तेज कर रही है।
वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।
जिलेभर में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने भरोसा जताया कि जल्द ही बदमाश गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
