(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।हरिद्वार पुलिस की अपील है कि अभिभावक अपने बच्चों के स्कूल बस कंडक्टर और ड्राइवर से अवश्य बातचीत करें। यह केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा और उनके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम है। माता-पिता को चाहिए कि समय-समय पर बच्चों से भी पूछें कि यात्रा के दौरान उनका व्यवहार कैसा रहता है, बस में अनुशासन और सुरक्षा की स्थिति क्या है तथा सहपाठियों के साथ उनका अनुभव कैसा है। कई बार बच्चे डर या झिझक के कारण बात साझा नहीं कर पाते, ऐसे में अभिभावकों की जागरूकता जरूरी हो जाती है।
स्कूल से घर तक का सफर छोटा जरूर है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा, आत्मविश्वास और मानसिक शांति के लिए बहुत अहम है। थोड़ी सतर्कता और नियमित संवाद से हम बच्चों को सुरक्षित वातावरण दे सकते हैं। यह जिम्मेदारी केवल पुलिस या स्कूल की नहीं, बल्कि हर माता-पिता की भी है। सुरक्षित बचपन ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है।
