(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आज विधानसभा भवन भराड़ीसैण (गैरसैण) में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र रानीपुर, विशेष रूप से बी.एच.ई.एल क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। उन्होंने क्षेत्र की जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बी.एच.ई.एल रानीपुर को औद्योगिक और आवासीय दृष्टि से और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक बजट एवं योजनाएं स्वीकृत की जाएं। मुख्यमंत्री धामी ने प्रस्तावों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि जनता की भलाई और विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। विधायक चौहान ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
