(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के संवेदनशील मामले में हरिद्वार पुलिस ने कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की अगुवाई में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को मात्र 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने और नाबालिग पीड़िता के कारण बेहद संवेदनशील माना जा रहा था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने स्वयं संज्ञान लेकर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को धनपुरा पथरी निवासी अरबिन्द व अन्य दो युवकों ने पीड़िता को एंकर फैक्ट्री के पास बने सुनसान मकान में ले जाकर पहले सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने उसे मकान की छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी जान लेने का प्रयास हुआ। इस गंभीर घटना पर थाना पथरी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण में कई टीमें गठित की गईं।
पुलिस टीमों ने साक्ष्यों का बारीकी से अवलोकन करते हुए कुशल मैनुअल पुलिसिंग का प्रयोग किया और 10 अगस्त 2025 को मुख्य आरोपी अरबिन्द (उम्र 19 वर्ष) को रेलवे स्टेशन पथरी से दबोच लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटीयाल, व0उ0नि0 यशवीर नेगी, उ0नि0 अशोक सिरसवाल (चौकी प्रभारी फेरूपुर) सहित कॉन्स्टेबल मुकेश, जयपाल, गंभीर, सतेन्द्र शर्मा, नारायण, दौलत और वसीम (सीआईयू) शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने जहां अपराधियों के मनोबल को तोड़ा है, वहीं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
