(शहजाद अली हरिद्वार)ज्वालापुर विधानसभा के पंचपुरी क्षेत्र में बरसात के मौसम के दौरान लगातार हो रही बिजली कटौती और उससे हो रही दुर्घटनाओं की समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी जनशक्ति ने विरोध दर्ज कराया है। प्रदेश सचिव कुर्बान अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत विभाग धनोरी के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि बिजली कटौती की वजह से ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में डूबे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
प्रदेश सचिव कुर्बान अली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहले से ही टूटी-फूटी सड़कों और अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।
स्थानीय विधायक की ओर से सड़कों की मरम्मत का कोई कार्य नहीं कराया गया है।
अधिशासी अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, हरिद्वार प्रभारी संजू नारंग, शहजाद, मोहम्मद गुलफाम, डॉ. शरीक, पॉपीन प्रधान, शमशाद, सुहेल, शोएब, जोएब, आवेश, फारूख समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
