न्यूज़ फ्लैश
बहादराबाद टोल प्लाजा पर हंगामेदार नजारा: अचानक आमने-सामने आए बाबा रामदेव और राकेश टिकैत, लाठीचार्ज में घायल किसान का जाना कुशलक्षेम जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु”
Home » निर्देश » आपदा प्रभावित स्कूलों पर शिक्षा मंत्री सख्त: क्षतिग्रस्त विद्यालयों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें, बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा में न हो समझौता – डॉ. धन सिंह रावत

आपदा प्रभावित स्कूलों पर शिक्षा मंत्री सख्त: क्षतिग्रस्त विद्यालयों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें, बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा में न हो समझौता – डॉ. धन सिंह रावत

(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों की सूचना आपदा कंट्रोल रूम में देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने आपदा संभावित क्षेत्रों के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निकटवर्ती स्कूलों में शिफ्ट कर पढ़ाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में डॉ. रावत ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों की जानकारी तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, विभागीय स्तर पर एक टोल फ्री नम्बर को क्रियाशील कर सूचनाएं आदान-प्रदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक को प्रत्येक जनपद में एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिये ताकि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में विद्यालयों के संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।
डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को नदी-नालों और आपदा संभावित क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निकटवर्ती विद्यालयों में स्थानांतरित कर बच्चों के अध्ययन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। दिव्यांग छात्रों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए, इसके लिये अलग से विशेष व्यवस्था करने के भी निर्देश बैठक में दिये गये। इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों के आसपास ही निवास करने के निर्देश दिये और इस दिशा में अधिकारियों को नियमों का कढ़ई से पालन करने को कहा। डॉ. रावत ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता न हो, इसके लिये पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए।
बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा दिप्ती सिंह, निदेशक एस.सी.ई.आर.टी वंदना गर्ब्याल, निदेशक बेसिक अजय कुमार नौडियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, अपर निदेशक एससीईआरटी पदमेन्द्र सकलानी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

139 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”