211 समितियों से मंडुवा की खरीद शुरू: डॉ धन सिंह रावत बोले– अब हर किसान की थाली में पोषण और जेब में समृद्धि, 48.86 रुपये किलो मिलेगा मंडुवा का दाम!
(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। प्रदेश के किसानों के लिये अच्छी खबर है। राज्य सरकार 211 सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से 48.86 रुपये प्रतिकिलो के समर्थन मूल्य पर मंडुवे की खरीद कर रही है। सरकार के इस निर्णय से जहां किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी, वहीं लोगों को पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक आहार भी मिलेगा।…























