भेल कारखाने में बड़ा हादसा: टिनशेड बदलते समय छत से गिरा मजदूर, मौके पर मौत से मचा हड़कंप – सहारनपुर निवासी अश्वनी की दर्दनाक मौत
(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर स्थित भेल (BHEL) कारखाने में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सहारनपुर निवासी मजदूर अश्वनी कुमार (35) की जान चली गई। अश्वनी कारखाने के ब्लॉक-1 की छत पर टिनशेड बदलने का काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काम के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और…