(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के भगत सिंह चौक के समीप सड़क पर पाकिस्तान के झंडे के स्टिकर लगाए जाने की सूचना से सोमवार को क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी स्टिकर तुरंत हटा दिए और इलाके की निगरानी बढ़ा दी।
ज्वालापुर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवनीश वर्मा ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भावनात्मक प्रतिक्रिया मानी जा रही है।
सीओ वर्मा ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद क्षेत्र में हल्का तनाव जरूर देखने को मिला, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।
अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
