(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार मे चारधाम यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में दो टीमों ने गुरुकुल कांगड़ी से बहादराबाद टोल प्लाजा तक तथा बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ढाबों और होटलों का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान आठ ढाबों व रेस्टोरेंटों को रेट लिस्ट और फूड लाइसेंस न होने पर नोटिस जारी किए गए।
शिवा टूरिस्ट ढाबा से 1.118 किलोग्राम खराब पनीर और 1.5 किलोग्राम खुले मसाले जब्त कर नष्ट किए गए। गुरुनानक पंजाबी ढाबा से खाद्य रंग लगे उबले आलू भी हटवाए गए।
निरीक्षण के दौरान चार खाद्य नमूने जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजे गए।
अधिकारियों ने सभी खाद्य कारोबारियों को सफाई रखने, लाइसेंस प्रदर्शित करने और बासी भोजन न परोसने के निर्देश दिए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
