(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। चारधाम यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
सोमवार को भूपतवाला रोड के किनारे लगे अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे तथा आसपास के क्षेत्रों में लगे खोखे, पटरी दुकानों और ढाबों को भी जब्त किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा के दौरान संभावित जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है,
और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। अधिकारियों ने स्थानीय दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, एसएनए रविंद्र दयाल, हरिद्वार कोतवाल रितेश शाह, खड़खड़ी और सप्तऋषि चौकी प्रभारी, एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी समेत नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील भी की है।
