(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार में सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ ने धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाई है।
एक स्थानीय व्यापारी के बेटे ने गंगा घाट पर आपत्तिजनक भाषा में लिखा बैनर लेकर रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट वायरल होते ही मामला पुलिस की नजर में आया।
स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और कुछ ही घंटों में युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 81 के तहत चालान कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। युवक और उसके परिजनों को धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़ न करने की सख्त चेतावनी दी गई है।
यह घटना सोशल मीडिया की लोकप्रियता पाने की अंधी दौड़ में सामाजिक और धार्मिक मर्यादाओं की अनदेखी को उजागर करती है। प्रशासन ने जनता से भी ऐसी हरकतों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
665 Views
