न्यूज़ फ्लैश
🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन”
Home » निर्देश » सड़क सुरक्षा पर सख्ती: नियम तोड़ने पर घर पहुंचेगा ई-चालान

सड़क सुरक्षा पर सख्ती: नियम तोड़ने पर घर पहुंचेगा ई-चालान

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्देश दिए गए कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए और नियमों को नजरअंदाज करने वालों पर ई-चालान की कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर विशेष निगरानी रखी जाए। इसके लिए शहर में पहले से स्थापित 4 सीसीटीवी कैमरों के अलावा 8 नए कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे नियम तोड़ने वाले चालकों की पहचान कर ई-चालान सीधे उनके घर भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्य कराए जाएं। साथ ही, सड़क किनारे मौजूद सूखे और खतरनाक पेड़ों को काटने की कार्रवाई तुरंत की जाए ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जरूरत वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर और हाई मास्क लाइट्स भी लगाई जाएंगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि बीते वर्षों की तुलना में अब तक सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी विभागों की सराहना की और निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से आगे भी सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

 

 

137 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”