(शहजाद अली हरिद्वार)भगवानपुर पुलिस ने 30 अप्रैल को ग्राम सिकरोड़ा में गोकशी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1000 किलोग्राम गौमांस बरामद किया।
पुलिस ने मौके से दो अभियुक्त—अलीम पुत्र सलीम (23) एवं साकिब पुत्र खुर्शीद (25), दोनों निवासी सिकरोड़ा—को गिरफ्तार किया है। जबकि सात आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
मौके से गौवंशीय अवशेष और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद हुए हैं।
यह कार्रवाई कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश में की गई। थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 146/2025 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डोबाल ने साफ किया कि गोकशी जैसे अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
282 Views
